यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण शरण सिंह को झटका लगा है। दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट से कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह ने कथित तौर पर पहलवानों को धमकी दी और उन्हें चुप रहने को कहा। दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों द्वारा भाजपा सांसद के खिलाफ दर्ज कथित यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट को यह बताया।
बृजभूषण ने पहलवानों को धमकाया, मुंह बंद रखने को कहा: दिल्ली पुलिस
- दिल्ली
- |
- 5 Jan, 2024

महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा आरोप लगा है। जानिए, पुलिस ने अदालत से क्या कहा है।

दिल्ली पुलिस की ओर से यह दलील गुरुवार को दी गई। उसने पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में नए सिरे से बहस शुरू की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बृजभूषण पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवानों के बयान पढ़ते हुए दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा, 'आगे कुश्ती खेलनी है तो चुप रहना... मैं किसी का करियर बना सकता हूं, बिगाड़ भी सकता हूं। अगर मैं किसी का करियर बना सकता हूं तो उसे बर्बाद भी कर सकता हूं।'


























