26 जनवरी, 2021 को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि किसान आंदोलनकारियों की साज़िश लाल क़िला पर कब्जा करने और इसे आंदोलन की नई जगह बनाने की थी और इस साज़िश का तानाबुना नवंबर-दिसंबर, 2020 में बुना गया। हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को गिरफ़्तार किया था।
सोची-समझी साज़िश का हिस्सा थी लाल क़िले पर हुई हिंसा- दिल्ली पुलिस
- दिल्ली
- |
- 28 May, 2021
26 जनवरी, 2021 को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है।

चार्जशीट को दिल्ली की तीस हज़ारी अदालत में दायर किया गया है और अदालत 28 मई को इस मामले में सुनवाई करेगी।