देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद पर दिल्ली दंगों से जुड़े होने के आरोप में ग़ैर क़ानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) लगा दिया था।
दिल्ली दंगा: पीएफ़आई, आइसा के सदस्य पुलिस के रडार पर
- दिल्ली
- |
- 25 Apr, 2020
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। पुलिस पीएफ़आई, आइसा के सदस्यों के ख़िलाफ़ यूएपीए लगा सकती है।

खालिद के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के नेता मीरान हैदर, जामिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया को-ऑर्डिनेटर सफूरा ज़रगर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाक़े के रहने वाले दानिश नाम के शख़्स पर भी यूएपीए लगा दिया गया था।