रविवार को प्रदर्शन करके गिरफ्तारी देते आप कार्यकर्ता
केजरीवाल रविवार को गिरफ्तारी मार्च का नेतृत्व करते
मोदी का ऑपरेशन झाड़ू
गिरफ्तारी मार्च से पहले केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते
दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि आप ने मार्च की कोई अनुमति नहीं मांगी है और उन्हें (भाजपा मुख्यालय की ओर) मार्च करने की अनुमति नहीं है। डीडीयू मार्ग जाने वाले रास्तों से भी बहुत पहले दिल्ली पुलिस के जवान और रैपिड फोर्स को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है। वाहनों की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस को निर्देश है कि आप कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय की ओर कूच न कर पाएं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह आप के इस मार्च का विरोध कर सकते हैं। स्वाति मालीवाल ने इस प्रदर्शन के मौके पर मनीष सिसोदिया को याद किया है।
बात दें कि केजरीवाल ने सीधे पीएम मोदी को संबोधित करते हुए शनिवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- "प्रधानमंत्री जी, यह जेल-जेल का खेल बंद करें। कल (रविवार) दोपहर 12 बजे मैं अपने सभी नेताओं- विधायकों, सांसदों के साथ बीजेपी मुख्यालय आऊंगा। आप जिसे गिरफ्तार करना चाहते हैं, उसे गिरफ्तार कर लीजिए। हम एक साथ जेल में हैं। आपको लगता है कि आप हमें जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को कुचल सकते हैं? आप जितना अधिक हमें गिरफ्तार करेंगे, यह विचार उतना ही अधिक फैलेगा।"
सिसोदिया जी बाहर होते तो ऐसा नहीं होताः मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने रविवार को अपने बयान में केजरीवाल के जेल भरो आंदोलन पर टिप्पणी की है। मालीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी "आरोपियों को बचाने" के लिए सड़क पर है। एक समय था जब हम सभी निर्भया को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर निकले थे। आज 12 साल बाद हम सीसीटीवी फुटेज गायब करने और फोन को फॉर्मेट करने वाले आरोपियों को बचाने के लिए सड़कों पर हैं? काश हमने मनीष सिसौदिया जी के लिए भी इतना प्रयास किया होता। अगर वो यहां होते तो शायद मेरे साथ ऐसा नहीं होता!”
डीसीपी दिल्ली सेंट्रल, हर्ष वर्धन मंडावा ने आप के मार्च पर कहा- "सोशल मीडिया और अन्य चैनलों के माध्यम से हमारे पास आई जानकारी के आधार पर, हमने निवारक उपाय किए हैं। ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। डीडीयू मार्ग पर व्यवस्थाएं की गई हैं... हमारा मुख्य ध्यान पर्याप्त सुरक्षा बलों को तैनात करना और जगह-जगह बैरिकेडिंग करना है ताकि उचित कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।''
स्वाति मालीवाल प्रकरण में शनिवार को अपने सहायक बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल अब खुलकर सामने आ गए हैं। हालांकि 13 मई को स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर पीटे जाने की घटना के बाद केजरीवाल पहली बार बोले। हालांकि मालीवाल आप की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद हैं। 13 मई को जब वो केजरीवाल के सरकारी आवास पर उनसे मिलने गई थीं तो आरोप है कि बिभव कुमार ने मालीवाल को पीटा। मालीवाल ने बाद में एफआईआर दर्ज कराई। आप का अब आरोप है कि स्वाति मालीवाल भाजपा द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं।
गिरफ्तारी मार्च से पहले केजरीवाल के नजदीकी सहयोगी और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- हमारे सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल जी 20 दिनों से जमानत पर बाहर हैं, लेकिन वे हर दिन साजिश रच रहे हैं और हमारे खिलाफ मामले दर्ज करा रहे हैं। अगर Modi जी को AAP से नफरत है और उन्हें लगता है कि वे नेताओं को जेल में डालकर हमारी पार्टी को खत्म कर देंगे, तो वे गलती कर रहे हैं। आज हम दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे, उन्हें हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल में डालने का नाटक बंद करना चाहिए और हम सभी को एक साथ गिरफ्तार करना चाहिए। हम दिल्ली पुलिस से क्या उम्मीद कर सकते हैं? वे केंद्र सरकार का काम कर रहे हैं और अगर वे उनके आदेशों का पालन नहीं करते हैं, तो या तो उनका तबादला कर दिया जाएगा या उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा या उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाएंगे।