दिल्ली में सोमवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 5 हज़ार से भी कम मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 4524 पॉजिटिव केस आए। 5 अप्रैल के बाद यह सबसे कम है। पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर भी 10 फ़ीसदी से नीचे गिरकर 8.42 फ़ीसदी पर आ गई है। दिल्ली में यह पॉजिटिविटी रेट एक समय 30 फ़ीसदी से भी ज़्यादा हो गई थी।