दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को 23 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी, जिस पर अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर पुलिसकर्मियों द्वारा हमला किया गया था और राष्ट्रगान और वंदेमातरम गाने के लिए मजबूर किया गया था। फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान यह घटना हुई थी।