दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ यानी DUSU चुनाव के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार में से तीन प्रमुख पदों अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पर जीत हासिल की। दूसरी ओर, कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई को केवल उपाध्यक्ष का पद मिला। इस साल के चुनाव में 39.36% मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले साल के 35.2% की तुलना में मामूली बढ़ोतरी है।