मनीष सिसोदिया शनिवार को जेल से बाहर आ सकते हैं क्योंकि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। क़रीब 17 महीने पहले उन्हें गिरफ़्तार किया गया था। पिछले साल 26 फ़रवरी को सीबीआई ने उनसे घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। दिल्ली आबकारी नीति मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। बाद में ईडी ने भी उनको गिरफ़्तार किया था। लेकिन अब तक इस मामले में ट्रायल भी शुरू नहीं हो पाया है। ट्रायल में इतनी देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसियों को फटकार लगाई।