आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज दिल्ली शराब घोटाले के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर लोगों को प्रताड़ित कर जबरन बयान लेने के आरोप लगाए। संजय सिंह ने ईडी की उन कहानियों को पूरी तरह पलट दिया है जिसके तहत गिरफ्तारियां करके ईडी तरह-तरह के तथ्य मीडिया को बताती थी। आप नेता संजय सिंह का आरोप है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के परिवार को डरा-धमकाकर, मार पीटकर ईडी ने बयान लिए हैं। संजय सिंह के बयान पर अभी तक ईडी की कोई सफाई नहीं आई है। यहां एक महत्वपूर्ण तथ्य बताना जरूरी है कि संजय सिंह ने आज जो आरोप ईडी पर लगाए हैं, उनमें से तमाम पीड़ितों ने अदालत में इस संबंध में याचिका दायर कर पहले ही आरोप लगाए हैं।