प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित दिल्ली-एनसीआर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई दिल्ली सरकार के तहत 5,590 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई है।