ईडी ने मंगलवार को न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ क्लिक के दफ़्तर पर छापा मारा है। दफ़्तर के अलावा न्यूज़ क्लिक के निदेशकों और शेयरधारकों के घरों पर भी छापा मारा गया है। वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अभिसार न्यूज़ क्लिक के लिए दो शो करते हैं।
वेबसाइट न्यूज़ क्लिक के दफ़्तर पर ईडी की छापेमारी
- दिल्ली
- |
- 9 Feb, 2021
ईडी ने मंगलवार को न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ क्लिक के दफ़्तर पर छापा मारा है।

न्यूज़ क्लिक वेबसाइट सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाती है। माना जा रहा है कि इसी के चलते कंपनी के दफ़्तर पर छापेमारी की गई है। सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले पत्रकारों पर कार्रवाई को लेकर इन दिनों लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।
हाल ही में सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को कवर कर रहे पत्रकार मनदीप पूनिया को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था। इसका भी सोशल मीडिया पर जोरदार विरोध हुआ था। इसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने पूनिया को जमानत दे दी थी।