केजरीवाल के खान-पान को लेकर अदालत में ईडी द्वारा की गई आपत्ति पर आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगा दिया है। आप ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साज़िश रची जा रही है। आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दे रहा है और जेल में उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है।