केजरीवाल के खान-पान को लेकर अदालत में ईडी द्वारा की गई आपत्ति पर आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगा दिया है। आप ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साज़िश रची जा रही है। आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दे रहा है और जेल में उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है।
बेल के लिए आम खाकर शुगर बढ़ा रहे: ED; केजरीवाल की हत्या की साज़िश: आप
- दिल्ली
- |
- 18 Apr, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में खाने-पीने की चीजों को लेकर अब विवाद है। ईडी ने क्यों कहा कि केजरीवाल ब्लड शुगर बढ़ाना चाहते हैं? जानिए, आप ने जवाब में क्या आरोप लगाया।

पार्टी ने कहा है कि 'केजरीवाल के घर के खाने को रोकने की कोशिश की जा रही है, जिससे जेल के खाने में कुछ मिलाकर खिलाया जा सके'। पार्टी ने कहा है कि ईडी ने झूठ बोला है कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं। आतिशी ने कहा है कि डॉक्टरों से सलाह तक नहीं लेने दी जा रही है।