आतिशी ने गुरुवार को कहा था- "हर कोई जानता है कि अरविंद केजरीवाल गंभीर डायबिटीज के मरीज हैं... वह पिछले 30 वर्षों से इस रोग से पीड़ित हैं। अपने शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने के लिए वह रोजाना 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं।" आतिशी ने कहा- "किसी भी डॉक्टर से पूछ लें... केवल गंभीर डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति ही इतना इंसुलिन लेता है। यही कारण है कि अदालत ने अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा तय किए गए और घर में बने खाने की अनुमति दी है।"