दिल्ली में पुराने वाहनों की जब्ती पर सरकार ने अब यू-टर्न ले लिया है! जब्ती वाले इस आदेश पर फ़िलहाल रोक लगा दी गई है। प्रदूषण रोकने के नाम पर लागू हुई सख्त नीति ने लाखों वाहन मालिकों को हैरान कर दिया था। जनता के ग़ुस्से और इस मुद्दे पर चौतरफ़ा बवाल के बाद दिल्ली सरकार ने घुटने टेकते हुए नीति में बदलाव का ऐलान किया। क्या यह जनता की जीत है या प्रदूषण नियंत्रण की कोशिशों पर एक और सवालिया निशान?