दिल्ली में पुराने वाहनों की जब्ती पर सरकार ने अब यू-टर्न ले लिया है! जब्ती वाले इस आदेश पर फ़िलहाल रोक लगा दी गई है। प्रदूषण रोकने के नाम पर लागू हुई सख्त नीति ने लाखों वाहन मालिकों को हैरान कर दिया था। जनता के ग़ुस्से और इस मुद्दे पर चौतरफ़ा बवाल के बाद दिल्ली सरकार ने घुटने टेकते हुए नीति में बदलाव का ऐलान किया। क्या यह जनता की जीत है या प्रदूषण नियंत्रण की कोशिशों पर एक और सवालिया निशान?
दिल्ली में अब 10 साल पुराने वाहन जब्त नहीं होंगे, लोगों के ग़ुस्से के बाद सरकार झुकी
- दिल्ली
- |
- 3 Jul, 2025
दिल्ली सरकार ने एंड ऑफ़ लाइफ नीति के तहत पुराने वाहनों की जब्ती पर रोक लगा दी है। क्या जनविरोध, अदालती दवाब या व्यावहारिक चुनौतियाँ इस फैसले के पीछे हैं? जानिए पूरी रिपोर्ट।

दरअसल, दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने हाल हील में सख्त नीति लागू की थी। इसके तहत 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करने और उन्हें फ्यूल देने पर रोक लगाने का प्रावधान था। इस पर जनता के भारी विरोध और दबाव के बाद सरकार ने इस नीति में बदलाव का फ़ैसला किया है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह के ईंधन प्रतिबंध को लागू करना मुश्किल है क्योंकि इसमें तकनीकी दिक्कतें हैं। उन्होंने बताया कि इसके बजाय एक ऐसी व्यवस्था पर काम किया जा रहा है जिसमें खराब रख-रखाव वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा, न कि उन लोगों को सजा दी जाएगी जो अपनी कारों और मोटरसाइकिलों का अच्छे से ध्यान रखते हैं। सरकार की इस घोषणा ने उन लाखों वाहन मालिकों को राहत दी है, जो इस नीति के लागू होने से प्रभावित हो रहे थे।