प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शनिवार को की गई पूछताछ के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चीन को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक विफलता से ध्यान हटाने के लिए पूछताछ की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने जिस मामले में पूछताछ की है वह मामला गुजरात की स्टर्लिंग बायोटेक और स्टर्लिंग ग्रुप के मुख्य प्रमोटर्स संदेसरा भाइयों से जुड़ा है। बताया गया है कि पटेल के संदेसरा भाइयों से क्या संबंध हैं, इस बारे में एजेंसी ने पूछताछ की है।
चीन पर सरकार की विफलता से ध्यान हटाने के लिए हुई पूछताछ: अहमद पटेल
- दिल्ली
- |
- 28 Jun, 2020
प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से पूछताछ की है। यह मामला गुजरात की स्टर्लिंग बायोटेक और स्टर्लिंग ग्रुप के मुख्य प्रमोटर्स संदेसरा भाइयों से जुड़ा है।

पूछताछ के बाद ट्विटर पर जारी बयान में पटेल ने कहा, 'दुर्भाग्य से, मोदी सरकार की इस बार की आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय सुरक्षा की विफलता का संकट इतना बड़ा है कि कोई भी एजेंसी इस नैरेटिव को बदलने में मदद नहीं कर सकती।' इसके आगे उन्होंने लिखा है, 'महामारी और चीन से लड़ने के बजाए यह सरकार विपक्ष से लड़ने को ज़्यादा उत्सुक है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है और सरकार की विफलता पर वह आलोचना करते रहेंगे।