मनीष सिसोदिया के प्रति प्यार जताने वाले एक बैनर के लिए दिल्ली के एक स्कूल पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को शास्त्री पार्क क्षेत्र में दिल्ली सरकार के एक स्कूल के खिलाफ केस इसलिए दर्ज किया है कि इमारत के द्वार पर 'मैं मनीष सिसोदिया से प्यार करता हूँ' का एक बैनर लटका दिया गया था। एएनआई ने ख़बर दी है कि कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और बाद में उस बैनर को उतार दिया गया।
'आई लव मनीष सिसोदिया' बैनर के लिए एक स्कूल पर मुक़दमा
- दिल्ली
- |
- 5 Mar, 2023
मनीष सिसोदिया के जेल में जाने के बाद भी उनसे जुड़ा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। जानिए अब दिल्ली के सरकारी स्कूल पर एफ़आईआर क्यों दर्ज की गई।

इन्हीं स्थानीय निवासियों में से एक ने बैनर लगाने के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत की थी। दीवाकर पांडे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में दिल्ली संपत्ति विकृति रोकथाम अधिनियम की धारा 3 के तहत एक मुक़दमा दर्ज किया है।