जम्मू-कश्मीर आरक्षण-पुनगर्ठन संशोधन विधेयक सोमवार को राज्यसभा से भी पास हो गया है। राज्यसभा में इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक पर भी चर्चा की गई। इस पर जवाब देते हुए राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर और धारा 370 के मुद्दें पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कश्मीर समस्या के लिए नेहरु को जिम्मेदार ठहराया है।