जेएनयू छात्र संघ यानी जेएनयूएसयू चुनाव 2025 में लेफ्ट यूनिटी ने एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वामपंथी गठबंधन ने सभी चार प्रमुख पदों- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पर कब्जा जमा लिया। इसने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी को बड़े अंतर से हराया। यह जीत जेएनयू के छात्र राजनीति में लेफ्ट की मजबूत पकड़ को दिखाती है, जहां पिछले कई वर्षों से वामपंथी संगठन हावी रहे हैं। पिछले चुनाव में एबीवीपी ने एक पद जीता था।
जेएनयू छात्र संघ चुनाव: लेफ्ट ने सभी प्रमुख पद जीते, एबीवीपी को करारी शिकस्त
- दिल्ली
- |
- 6 Nov, 2025

जेएनयू छात्र संघ चुनावों में वामपंथी गठबंधन ने सभी प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की, जबकि एबीवीपी को करारी शिकस्त मिली। जानिए किस उम्मीदवार ने कौन-सा पद जीता और कैंपस राजनीति में इसका क्या मतलब है।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट की जीत
बहरहाल, 2025 का चुनाव परिणाम गुरुवार देर रात घोषित किया गया। सीपीआई(एमएल) लिबरेशन, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ जैसे संगठनों की लेफ्ट यूनिटी ने सभी पदों पर जीत हासिल की।




















