आम आदमी पार्टी को छोड़ने के एक दिन बाद ही कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री रविवार तक सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से थे। गहलोत सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री एमएल खट्टर और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी से जुड़े। खट्टर ने गहलोत के शामिल होने को 'टर्निंग पॉइंट' बताया, खासकर फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले। आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गहलोत अपने फ़ैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं और वह जहां चाहें जा सकते हैं।
आप छोड़ बीजेपी से जुड़े कैलाश गहलोत, जानें क्या होगा असर
- दिल्ली
- |
- 18 Nov, 2024
कैलाश गहलोत एक जाट नेता हैं जो दिल्ली के मित्रांव गांव से हैं। वह 2015 के विधानसभा चुनावों से पहले आप में शामिल हुए और नजफगढ़ सीट पर जीते। वह 2020 में फिर से जीते। जानिए, दिल्ली चुनाव में क्या असर होगा।

फ़रवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार में अहम मंत्री रहे गहलोत का इस्तीफा आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ऐसा होने के पीछे वैसे तो कई वजहें हैं, लेकिन दो बड़ी वजहें तो ये हैं कि वह मूलत: दिल्ली के रहने वाले व जाट नेता हैं और आप सरकार की कई योजनाओं के शिल्पकार रहे हैं।