वो कार जिससे कथित तौर पर अंजलि को घसीटा गया।
इस सारे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है लेकिन उस संबंध में पुलिस के आला अफसर चुप हैं। जिस रास्ते से लड़की को कार में घसीटा गया, उस समय वहां कहीं भी पुलिस की पीसीआर नहीं थी। अगर पीसीआर रास्ते में होती या गश्त कर रही होती तो उसकी नजर इन पर पड़ती। कुछ राहगीरों ने कार में फंसी लड़की देखी और उन्होंने पीसीआर कॉल भी की थी। लेकिन जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में आ रहा है, पुलिस ने दो घंटे बाद उस कार की तलाश शुरू की।