सीबीआई ने बुधवार को आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। उसने उन्हें राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश किया और अपनी कस्टडी में पूछताछ की अनुमति मांगी। कोर्ट ने उसे यह अनुमति दे दी है। दूसरी तरफ केजरीवाल के मामले की 26 जून को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई है। लेकिन वहां केजरीवाल के वकील ने अब कहा है कि वो नई जमानत अर्जी दाखिल करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी।
केजरीवाल की सीबीआई गिरफ्तारी के पीछे कोई रणनीति है?
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 26 Jun, 2024
आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल को जेल से बाहर नहीं निकलने देने के लिए सीबीआई मंगलवार से ही सक्रिय थी। उसने बुधवार 26 जून को केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। अभी तक सिर्फ ईडी ने ही सारी पूछताछ की थी। लेकिन सीबीआई ने उनको अपनी कस्टडी में पूछताछ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।जानिए पूरा घटनाक्रमः

दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को जैसे ही दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की जमानत नहीं मिलने की पुष्टि हुई, उसके तुरंत बाद सीबीआई सक्रिय हो गई थी। दिल्ली की नई शराब नीति, जो खत्म हो चुकी है, उस मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है। इस मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की सक्रियता सामने आई है। मिलाकर यह साफ हो गया कि केजरीवाल को जेल से बाहर न आने देने के लिए पूरी रणनीति बनाई गई है।
- Arvind Kejriwal
- CBI
- ED
- Delhi Liquor Policy
- Delhi liquor scam case