सीबीआई ने बुधवार को आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। उसने उन्हें राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश किया और अपनी कस्टडी में पूछताछ की अनुमति मांगी। कोर्ट ने उसे यह अनुमति दे दी है। दूसरी तरफ केजरीवाल के मामले की 26 जून को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई है। लेकिन वहां केजरीवाल के वकील ने अब कहा है कि वो नई जमानत अर्जी दाखिल करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी।