सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई टाल दी, जिसमें ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई उनकी जमानत पर रोक लगा दी गई थी। अब इस मामले की सुनवाई 26 जून को होगी।
केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट में राहत नहीं मिली, बुधवार को फिर सुनवाई
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सोमवार 24 जून को कोई राहत नहीं मिली। अदालत बुधवार 26 जून को इस मामले की सुनवाई करेगा। एक विशेष अदालत ने केजरीवाल की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली थी और उनकी रिहाई का आदेश दिया। लेकिन ईडी इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट चली गई और हाईकोर्ट ने फौरन ही रिहाई पर स्टे लगा दिया। इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोई आदेश न देकर बुधवार तक सुनवाई ही टाल दी।
