loader

केजरीवाल को बड़ी राहतः सीएम पद से हटाने की याचिका हाईकोर्ट से फिर खारिज

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की अब तक दो याचिकाएं भाजपा समर्थक लोगों की ओर से दायर की गईं। तीनों ही याचिकाओं को अदालतों ने खारिज कर दिया। तीसरी याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन ने गुरुवार को यह कहते हुए खारिज कर दिया- लोकतंत्र को अपना काम करने दें।
कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में केजरीवाल को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। वो अभी भी जेल में हैं। इसी मामले में ईडी ने आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया था। लेकिन संजय सिंह को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी और ईडी पर गंभीर टिप्पणियां कीं। अदालत ने ईडी से पूछा कि संजय सिंह के घर से या कहीं और से कोई पैसा बरामद हुआ। ईडी ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया। अदालत ने संजय की रिहाई का हुक्म दिया और बुधवार को वो जेल से बाहर भी आ गए। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने संघर्ष का फिर ऐलान किया।
ताजा ख़बरें
विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज करने, उन पर कार्रवाई करने की वजह से ईडी समेत तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियां बदनाम हो गई हैं। आप और कांग्रेस ने समय-समय पर आरोप लगाया है कि ईडी और बाकी एजेंसियां मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। आतिशी समेत कई आप नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी ही भाजपा है और भाजपा ही ईडी है।
तीसरी जनहित याचिका हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर की थी। हालांकि, कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने कहा कि यह केजरीवाल का निजी फैसला होगा कि उन्हें मुख्यमंत्री बने रहना है या नहीं। फिर भी, बेंच ने एक महीन सा संकेत जरूर दिया।
अदालत ने कहा- "कभी-कभी, व्यक्तिगत हित को राष्ट्रीय हित के बाद रखना पड़ता है लेकिन यह उनका (केजरीवाल का) निजी फैसला है।" हालाँकि, अदालत ने यह साफ कर दिया कि वह इस मामले पर निर्णय नहीं ले सकता है और इस मुद्दे पर निर्णय लेना दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) या भारत के राष्ट्रपति पर निर्भर है।

हम यह कैसे घोषित कर सकते हैं कि सरकार (केजरीवाल) काम नहीं कर रही है? एलजी इस पर निर्णय लेने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्हें (एलजी) हमारे मार्गदर्शन की आवश्यकता नहीं है। हम उन्हें सलाह देने वाले कोई नहीं हैं। उन्हें जो भी करना होगा वह कानून के अनुसार करेंगे।


-दिल्ली हाईकोर्ट, 4 अप्रैल 2024 सोर्सः लाइव लॉ

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता राष्ट्रपति या एलजी से संपर्क करने के लिए आजाद हैं जो इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए सक्षम प्राधिकारी हैं। इसके बाद याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ले ली।

यहां यह बताना जरूरी है कि केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की यह दूसरी जनहित याचिका है जिसे हाई कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया है। इससे पहले, 28 मार्च को हाईकोर्ट ने सुरजीत सिंह यादव द्वारा दायर इसी तरह की जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। हाई कोर्ट ने तब कहा था कि इस मुद्दे की जांच करना कार्यपालिका और राष्ट्रपति का काम है और कोर्ट इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें