दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपए वसूल किए जाने के निर्देश पर पार्टी की ओर से पलटवार किया गया है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रकार में कहा कि उपराज्यपाल के पास ऐसी कोई ताकत नहीं है कि वह इस तरह का कोई आदेश पारित करें और इस तरह के आदेशों की कोई कीमत भी कानून की निगाह में नहीं है।
बीजेपी 22 हजार करोड़ वापस करे, हम 97 करोड़ दे देंगे: आप
- दिल्ली
- |
- 20 Dec, 2022

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी शासित राज्य गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम ने अपने विज्ञापन दूसरे राज्यों में दिए हैं और इनकी कीमत 22000 करोड़ है।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल अपनी आधिकारिक चिट्ठी में उन तर्कों को रख रहे हैं जो बीजेपी के प्रवक्ता पिछले डेढ़ साल से रोज अपनी बहस में देते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्य गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम ने अपने विज्ञापन दूसरे राज्यों में दिए हैं और इनकी कीमत 22000 करोड़ है।

























