क्या दिल्ली में अब ऑपरेशन बुलडोजर पार्ट 2 चलाए जाने की तैयारी हो रही है। दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग, ओखला, जैतपुर, मदनपुर खादर आदि इलाकों में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा सकता है। सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में लंबा आंदोलन चला था।
क्या शाहीन बाग में भी चलेगा एमसीडी का बुलडोजर?
- दिल्ली
- |
- 27 Apr, 2022
क्या दिल्ली में फिर से बुलडोजर की कार्रवाई होगी और अगर हुई तो निश्चित रूप से राजधानी में सियासी बवाल बढ़ेगा।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधिकार वाले इलाकों में अतिक्रमण पर सर्वे कराया था और इसके बाद जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें कई जगहों पर अतिक्रमण होने की बात कही गई है।
दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यान ने कुछ दिन पहले कहा था कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम में अतिक्रमण वाली जगहों पर कार्रवाई की जाएगी। सूर्यान ने अब कहा है कि पुलिस के सहयोग और नगर निगम की टीमों के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सूर्यान ने बुधवार को एमसीडी की टीम के साथ कुछ इलाकों का दौरा भी किया है।
सूर्यान ने कहा है कि कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई गई है और जैतपुर में भी ऐसा ही किया गया है।