ये 6 जनवरी की बैठक का सीन है। फाइल फोटो
पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा ने कहा कि संसदों और विधायकों को पार्षदों और एलडरमैन के शपथ लेने तक सदन में अनुमति नहीं दी जाएगी। यह पिछली बार की तरह एक तरह की स्थिति से बचने के लिए है। आप सांसद और विधायक खुलेआम अपने पार्षदों को भड़का रहे हैं। उन्हें दोपहर 12 बजे के बाद ही सदन में प्रवेश करने दिया जाएगा, ताकि वे मेयर और अन्य पदों के लिए मतदान कर सकें।
इस बीच, बीजेपी दिल्ली यूनिट में रविवार को चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के दौरान हंगामा हुआ। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने कहा, बीजेपी पार्षदों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वे सदन में लगे कैमरों के सामने कानून तोड़ते न पाए जाएं। सदन में सीसीटीवी लगा है, उसके सामने बीजेपी पार्षद कानून तोड़ने से बचें।