दिल्ली में एमसीडी चुनाव की आहट होते ही कूड़े के पहाड़ और यमुना नदी की सफाई पर राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम में अपने पिछले 15 साल के शासन में यहां कूड़े के ढेर लगा दिए हैं। जबकि बीजेपी यमुना नदी की सफाई को लेकर केजरीवाल सरकार को घेर रही है।
एमसीडी चुनाव: कूड़े के पहाड़, यमुना की सफाई पर घमासान
- दिल्ली
- |
- 28 Oct, 2022

आम आदमी पार्टी इन दिनों कूड़े के पहाड़ को लेकर बीजेपी पर हमलावर है। 2017 के एमसीडी चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाली बीजेपी को क्या इस बार आम आदमी पार्टी हरा देगी?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गोविंदपुरी इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एमसीडी गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास एक और नया कूड़े का पहाड़ बना रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में पहले ही कूड़े के 3 बड़े पहाड़ खड़े कर दिए और अब वह 16 और कूड़े के पहाड़ बनाने जा रही है।
बताना होगा कि एमसीडी के चुनाव इस साल मार्च में प्रस्तावित थे लेकिन केंद्र सरकार ने कहा था कि वह दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने जा रही है और इस वजह से एमसीडी के चुनाव लटक गए थे। अब केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन को लेकर बनी कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है और माना जा रहा है कि बहुत जल्द एमसीडी के चुनावों का एलान हो सकता है।


























