दिल्ली की हवा ज़हरीली है। इससे निपटने के लिए शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। लेकिन इसमें न तो अधिकतर अफ़सर आए और न ही स्थानीय सांसद। बैठक रद्द करनी पड़ी। इस बीच क्रिकेटर रहे दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की इंदौर में जलेबी खाते हुए तसवीर सामने आ गई। फिर क्या था, आम आदमी पार्टी ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर हमले किए। पहले गौतम गंभीर की जलेबी खाने की तसवीर पर तंज कसे। फिर इसने दावा किया कि बीजेपी सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हवा प्रदूषण पर तीन बैठकें रद्द कीं, बीजेपी नेता विजय गोयल ने ऑड-ईवन नियमों को तोड़ा और गौतम गंभीर बैठक से अनुपस्थित रहे।
दिल्ली की ख़राब हवा से इंदौर में गंभीर की जलेबी हुई 'ज़हरीली'!
- दिल्ली
- |
- 15 Nov, 2019
दिल्ली की हवा ज़हरीली है। इससे निपटने के लिए शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में न तो अधिकतर अफ़सर आए और न ही स्थानीय सांसद। गौतम गंभीर की जलेबी खाते तसवीरें आने पर विवाद हो गया।

वीवीएस लक्ष्मण ने यह तसवीर ट्विटर पर शेयर की है।