कांग्रेस एमसीडी चुनाव में 9 सीटों पर जीती है। लेकिन इनमें 7 मुस्लिम पार्षद हैं, जिन्होंने 7 वॉर्डों में जीत हासिल की है और इस बार एमसीडी में सबसे ज्यादा मुस्लिम पार्षद कांग्रेस के ही होंगे। कांग्रेस पार्षदों ने अबुल फजल एन्क्लेव, चौहान बांगर, जाकिर नगर, बृजपुरी, कबीर नगर, मुस्तफाबाद और शास्त्री पार्क से जीत हासिल की है। । अभी एक और वॉर्ड का नतीजा आना बाकी है, अगर वहां से कांग्रेस जीती तो उसके 8 पार्षद हो जाएंगे।
एमसीडी अबुल फजल एन्क्लेव वॉर्ड से कांग्रेस की अरीबा खान जीती हैं। वो कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान की बेटी हैं।