दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी की नई कैबिनेट में कौन से चेहरे शामिल होंगे, इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पुरानी कैबिनेट में बदलाव नहीं करेंगे। अरविंद केजरीवाल 16 फ़रवरी को तीसरी बार रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल के साथ कैबिनेट के बाक़ी मंत्री भी शपथ लेंगे।