गणतंत्र दिवस को लेकर खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा की चेतावनी जारी की है। इसने चेतावनी में कहा है कि आतंकवादी हमले की साज़िश के संकते मिले हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि खुफिया एजेंसियों ने जो अलर्ट दिया है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य अतिथियों की जान पर ख़तरे का भी संकेत दिया गया है।
गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की साज़िश का अलर्ट, पीएम की सुरक्षा को ख़तरा!
- दिल्ली
- |
- 18 Jan, 2022
खुफिया एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है। जानिए, इसने क्या-क्या ख़तरे की चेतावनी दी है।

राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर की फूल मंडी के पास विस्फोटक आरडीएक्स बरामद होने के बाद से पहले ही अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस ने राजपथ और उसके आसपास की सुरक्षा काफ़ी ज़्यादा बढ़ा दी है। क़रीब 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और चेहरे की पहचान करने वाले सिस्टम भी लगाए गए हैं।