प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते बने 'शीशमहल' को लेकर हाल ही में हमला किया था, लेकिन अब खुद मोदी सरकार द्वारा बनवाया जा रहा आवास ही सुर्खियों में है। जहाँ केजरीवाल के 'शीशमहल' की अनुमानित लागत क़रीब 7 करोड़ रुपये थी, टेंडर क़रीब 8 करोड़ का हुआ और खर्च 33 करोड़ रुपये हुआ, वहीं पीएम मोदी के आवास की अनुमानित लागत 467 करोड़ रुपये है। अब वास्तविक लागत का पता तो बाद में ही चलेगा, लेकिन कहा जा रहा है कि यह काफ़ी ज़्यादा हो सकती है। यानी दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा कराए गए रेनोवेशन पर ख़र्च से कई गुना ज़्यादा पीएम आवास पर ख़र्च होगा। तो क्या आम आदमी पार्टी इसे 'शीशमहल' बनाम 'राजमहल' का मुद्दा बना सकती है?
क्या केजरीवाल का 'शीशमहल' बनाम पीएम का 'राजमहल' होगा?
- दिल्ली
- |
- 6 Jan, 2025
दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा रेनोवेशन कराए गए ख़र्च से कई गुना ज़्यादा पीएम आवास पर ख़र्च होगा। तो क्या आप इसे 'शीशमहल' बनाम 'राजमहल' बना सकती है?

वैसे, प्रधानमंत्री मोदी खुद ही 'शीशमहल' को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला करते रहे हैं। दिल्ली में दो जन सभाओं में इसको लेकर पीएम ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि 'शीशमहल झूठ का उदाहरण है।'