प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते बने 'शीशमहल' को लेकर हाल ही में हमला किया था, लेकिन अब खुद मोदी सरकार द्वारा बनवाया जा रहा आवास ही सुर्खियों में है। जहाँ केजरीवाल के 'शीशमहल' की अनुमानित लागत क़रीब 7 करोड़ रुपये थी, टेंडर क़रीब 8 करोड़ का हुआ और खर्च 33 करोड़ रुपये हुआ, वहीं पीएम मोदी के आवास की अनुमानित लागत 467 करोड़ रुपये है। अब वास्तविक लागत का पता तो बाद में ही चलेगा, लेकिन कहा जा रहा है कि यह काफ़ी ज़्यादा हो सकती है। यानी दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा कराए गए रेनोवेशन पर ख़र्च से कई गुना ज़्यादा पीएम आवास पर ख़र्च होगा। तो क्या आम आदमी पार्टी इसे 'शीशमहल' बनाम 'राजमहल' का मुद्दा बना सकती है?