प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप पिछले दिनों लगा था। इसकी शिकायतें मिलने पर चुनाव आयोग ने इनकी पार्टी के अध्यक्षों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था। अब इस मामले में चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा है कि नोटिसों का जवाब इन पार्टियों के अध्यक्षों ने दे दिया है।