दिल्ली के मंगोलपुरी इलाक़े में रहने वाले रिंकू शर्मा नाम के एक शख़्स की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। रिंकू के परिवार का कहना है कि उसकी हत्या के पीछे सांप्रदायिक कारण है लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है और कहा है कि वह सभी एंगल्स से इस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली: पुलिस ने कहा- रिंकू की हत्या में सांप्रदायिक एंगल नहीं, जांच जारी
- दिल्ली
- |
- 12 Feb, 2021
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाक़े में रहने वाले रिंकू शर्मा नाम के एक शख़्स की घर में घुसकर हत्या कर दी गई।

दिल्ली पुलिस के अफ़सर सुधांशु धामा ने कहा है कि इस घटना को लेकर जो भी बातें चल रही हैं, वे पूरी तरह ग़लत हैं और उनमें कोई तथ्य नहीं है। रिंकू की हत्या में शामिल पांचों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इनके नाम ज़ाहिद, मेहताब, दानिश, इसलाम और तौज़ीन हैं। रिंकू एक अस्पताल में लैब टैक्नीशियन था।