दिल्ली के केजरीवाल मंत्रिमंडल में पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और अतिशी मरलेना को शामिल किया जाएगा। मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों के नाम उप राज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजे हैं। ये दोनों दिल्ली मंत्रिमंडल में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की जगह लेंगे।
सत्येंद्र जैन, सिसोदिया की जगह सौरभ भारद्वाज, अतिशी बनेंगे मंत्री
- दिल्ली
- |
- 1 Mar, 2023
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह कौन लेगा? जानिए किन्हें मंत्री बनाया जाएगा।

नयी नियुक्तियाँ इसलिए की जानी हैं कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। सिसोदिया को दो दिन पहले ही सीबाआई ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उन पर शराब घोटाले में आरोप लग रहे हैं। सिसोदिया और जैन के इस्तीफे से पहले दिल्ली सरकार में कुल छह मंत्री थे। इसमें सबसे ज्यादा 33 में से 18 विभाग मनीष सिसोदिया के ही पास थे। पिछले साल मई में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनका स्वास्थ्य विभाग भी सिसोदिया को ही दे दिया गया था। सरकार में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राज कुमार आनंद ही अब मंत्री हैं।