पिछले हफ़्ते शाहीन बाग़ में फ़ायरिंग करने के आरोपी के आम आदमी पार्टी से जुड़े होने का दावा करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश देव को चुनाव आयोग ने चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है। इसके साथ ही आयोग ने इस संबंध में क्राइम ब्रांच के इस अधिकारी डीसीपी देव को पत्र भेजा है और उस मामले में 'राजनीतिक संदर्भ' वाला बयान देने के लिए चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें चुनाव ड्यूटी में न लगाया जाए।