शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है। दिल्ली पुलिस के द्वारा मंगलवार शाम को यह दावा करने के बाद कि कपिल आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ा है, बीजेपी और 'आप' में पहले से जारी जुबानी जंग बढ़ गई। लेकिन कपिल के परिवार वालों ने पुलिस के दावे को ग़लत बताया है और कहा है कि वह 'आप' में शामिल नहीं हुआ था। कपिल के पिता और भाई ने कहा है कि मीडिया में पुलिस के दावे से जो ख़बर बताई जा रही है, वह ग़लत है।