पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को बलात्कार के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें शाहनवाज हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया था।
रेप मामला: शाहनवाज हुसैन को मिली SC से राहत
- दिल्ली
- |
- 22 Aug, 2022
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ बलात्कार का यह पूरा मामला क्या है?

बताना होगा कि शाहनवाज हुसैन पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था। जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया और उसका जवाब मांगा है। इस मामले में अगली सुनवाई सितंबर के तीसरे हफ्ते में होगी।