दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले में जमानत देने से मना कर दिया। सीबीआई ने सिसोदिया की जमानत अर्जी का विरोध किया था। अदालत ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती।