दिल्ली की हवा फिर से चर्चा में है, और इस बार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी के "भयंकर प्रदूषण" पर गहरी चिंता जताई है। गडकरी ने कहा कि दिल्ली में केवल तीन दिन ठहरने से ही इंफेक्शन होने का खतरा है, और यह प्रदूषण दिल्लीवासियों की औसत आयु को 10 साल तक कम कर रहा है। बीजेपी ने दिल्ली राज्य के चुनाव से पहले और सरकार में आने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने का वादा किया था। क्योंकि इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार में बीजेपी दिल्ली के प्रदूषण पर पूर्व की केजरीवाल सरकार को घेरती रही है। लेकिन अब जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार है तो गडकरी ने यह मुद्दा उठा दिया है।