केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी क्या दिल्ली में बीजेपी का चेहरा हो सकती हैं। यह सवाल बीते कुछ दिनों में एमसीडी के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी की जंग के बीच अचानक से उठ खड़ा हुआ है। यह सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है क्योंकि आम आदमी पार्टी के द्वारा एमसीडी चुनाव के मामले में केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए स्मृति ईरानी आगे आ रही हैं।
क्या दिल्ली में स्मृति ईरानी को चेहरा बनाने जा रही है बीजेपी?
- दिल्ली
- |
- 14 Mar, 2022
बीजेपी इस निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है कि दिल्ली में केजरीवाल को घेरने के लिए किसी बड़े चेहरे को सामने करना होगा और इसके लिए दिल्ली की राजनीति को बेहतर ढंग से समझने वालीं स्मृति ईरानी से अच्छा दूसरा चेहरा और कोई नहीं हो सकता।

स्मृति ने कुछ ही सालों में बीजेपी और केंद्र की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। स्मृति को बीजेपी दिल्ली में चेहरा क्यों बना सकती है इसके पीछे बहुत सारे ठोस कारण हैं।
पहली वजह यह है कि देश के तमाम राज्यों में फतह हासिल कर रही बीजेपी दिल्ली में करारी हार का घूंट पीने को मजबूर है। साल 2014 में मोदी-शाह युग के उदय के बाद से बीजेपी ने ऐसे राज्यों में भी सरकार बनाई है जहां उसकी सरकार बनने की कल्पना ही की जा सकती थी। ऐसे राज्यों में त्रिपुरा का नाम प्रमुख है।