loader

जहांगीरपुरी में फिर हुई पत्थरबाजी, 2 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंगलवार रात को एक बार फिर पत्थरबाजी की घटना हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ नौजवानों को पत्थरबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

इस घटना के बाद इलाके में एक बार फिर से दहशत का माहौल है और इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट पर है।

पत्थरबाजी के दौरान कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में दो लोगों को पकड़ लिया गया है और बाकी लोगों की धरपकड़ की जा रही है।

ताज़ा ख़बरें

डीसीपी नॉर्थ वेस्ट उषा रंगनानी ने कहा है कि पीएस महेंद्र पार्क इलाके में मारपीट और पथराव की यह घटना हुई है। 2 दिन पहले यहां हुई बहस के बाद ज़हीर और उसके दोस्त मंगलवार रात को 2 लड़कों की तलाश में आए थे। वे नशे में थे और उन्होंने पत्थरबाजी की जिसमें 3 वाहनों के शीशे टूट गए। 

डीसीपी ने कहा है कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है और यह दो गुटों के अपराधियों के बीच हुई लड़ाई का नतीजा है। घटना के बारे में पता चलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सीसीटीवी वीडियो भी पड़ताल की। 

स्थानीय लोगों ने न्यूज़ 18 को बताया कि कुछ लड़कों ने हाथ में तलवारें, पत्थर लिए हुए थे और वे लोगों के घरों पर पत्थर फेंक रहे थे। थोड़ी देर बाद दूसरा गुट आया और उसने यहां खड़ी गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए और भाग गए।
दिल्ली से और खबरें

बता दें कि अप्रैल महीने में जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान भी पत्थरबाजी की घटना हुई थी और सांप्रदायिक झड़प में कई लोग घायल हो गए थे।

इसके बाद जहांगीरपुरी में एमसीडी ने बुलडोजर चलाया था और इसे लेकर भी सियासी माहौल बेहद गर्म रहा था क्योंकि तमाम राजनीतिक दलों के नेता जहांगीरपुरी पहुंचे थे। जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण गिराने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें