नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ में दो महीने से चल रहे धरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को मध्यस्थों के रूप में नियुक्त किया है। ये वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। इनमें संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शामिल हैं। दोनों अधिवक्ता प्रदर्शनकारियों से मिलेंगे और उन्हें किसी दूसरी जगह पर प्रदर्शन करने के लिये राजी करेंगे जिससे लोगों को परेशानी न हो। पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह इस काम में उनकी मदद करेंगे।