दिल्ली में कोरोना के मामले में क्या स्थिति काफ़ी ज़्यादा ख़राब है? एक हफ़्ते में तीसरी बार कोरोना पर अमित शाह केजरीवाल की बैठक हुई है। इसमें मुख्यमंत्री के अलावा लेफ़्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए। वीडियो कॉन्फ़्रेंस से यह बैठक हुई और इसमें दिल्ली में कोरोना के मामले को लेकर समीक्षा की गई।
दिल्ली में कोरोना का हाल, एक हफ़्ते में तीसरी बार अमित शाह केजरीवाल की बैठक
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में कोरोना पर अरविंद केजरीवाल अमित शाह की बैठक हुई इसमें कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें लेफ़्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल भी शामिल थे।

यह बैठक ऐसे दौर में हुई है जब रविवार को ही दिल्ली में 24 घंटे में संक्रमण के 3000 से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले यानी शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में बताया गया था कि 24 घंटे में 3630 नये संक्रमण के मामले आए थे। सिर्फ़ दिल्ली में ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 59746 हो गयी है और मरने वाले लोगों की संख्या 2175 हो गई है। हाल ही में एक सरकारी पैनल ने ही अनुमान लगाया है कि दिल्ली में इस महीने के आख़िर में 1 लाख तक कोरोना के मामले आ सकते हैं और हाल में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि जुलाई के आख़िर में क़रीब 5.5 लाख तक मामले आ सकते हैं। यह काफ़ी चिंता करने वाली स्थिति है।