गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कहा है कि वह उदयपुर के कन्हैया लाल मर्डर मामले की जांच करे। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कन्हैया लाल की हत्या के मामले में किसी भी संगठन या किसी भी अंतरराष्ट्रीय लिंक के होने की भी गहराई से जांच पड़ताल की जाए।
कन्हैया लाल मर्डर मामले की जांच करे एनआईए: गृह मंत्रालय
- दिल्ली
- |
- 29 Jun, 2022
कन्हैया लाल की हत्या के बाद बड़े पैमाने पर धरपकड़ की जा रही है और अभियुक्तों के पाकिस्तान के एक कट्टरपंथी संगठन से संबंध होने की भी बात सामने आई है।

बता दें कि कन्हैया लाल की मंगलवार को दो लोगों ने दुकान में घुसकर हत्या कर दी थी। हत्या करने वाले दोनों ही लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। कन्हैया लाल की हत्या बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी का समर्थन किए जाने को लेकर की गई थी।
इसके बाद उदयपुर में जोरदार हंगामा हुआ और पुलिस को कर्फ्यू लगाना पड़ा। 24 घंटे के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
हत्यारों ने कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद जो वीडियो जारी किया था उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी गई थी। हालात को देखते हुए पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है।