किसान नेताओं ने शुक्रवार को जिस नक़ाबपोश को पकड़कर मीडिया के सामने पेश किया था, वह अपनी पहले कही हुई बातों से पलट गया है। रात को हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में नक़ाबपोश ने कहा था, ‘हमारी टीम के 60 लोग किसान ट्रैक्टर परेड में आएंगे, वे सभी पुलिस की वर्दी में होंगे। हमें चार लोगों की फ़ोटो दी गई है, ये लोग स्टेज पर होंगे, इन्हें शूट करने की योजना है।’
पलट गया नक़ाबपोश, बोला- चंगुल से छूटने के लिए झूठ बोला
- दिल्ली
- |
- 23 Jan, 2021
किसान नेताओं ने शुक्रवार को जिस नक़ाबपोश को पकड़कर मीडिया के सामने पेश किया था, वह अपनी पहले कही हुई बातों से पलट गया है।

लेकिन अब उसका कहना है कि उससे जैसा कहा गया था, वह वैसा ही बोल रहा था और उसने यह सब किसानों के चंगुल से छूटने के लिए किया। उसने ये भी कहा कि उसे दारू पिलाई गई और बुरी तरह मारा गया।
नक़ाबपोश ने कहा था, ‘जिसने हमें सिखाया है, वो राई थाने में एक पुलिस अफ़सर है। हमारे साथ और भी लोग हैं, जो अभी पकड़े नहीं गए हैं और उनकी टीम में शामिल हर शख़्स को 10 हज़ार रुपये दिए गए थे।
इस लड़के का नाम योगेश सिंह है और उसका कहना है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेन्स में झूठ बोल रहा था। पिछले वाले वीडियो में योगेश ने मुंह ढका हुआ था जबकि इस वीडियो में उसका चेहरा साफ दिख रहा है।