किसान नेताओं ने शुक्रवार को जिस नक़ाबपोश को पकड़कर मीडिया के सामने पेश किया था, वह अपनी पहले कही हुई बातों से पलट गया है। रात को हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में नक़ाबपोश ने कहा था, ‘हमारी टीम के 60 लोग किसान ट्रैक्टर परेड में आएंगे, वे सभी पुलिस की वर्दी में होंगे। हमें चार लोगों की फ़ोटो दी गई है, ये लोग स्टेज पर होंगे, इन्हें शूट करने की योजना है।’