गाजियाबाद जिले की लोनी सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो सामने आया है। नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम हमेशा जिहादियों को मारेंगे।
क्या दिल्ली दंगों में थी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की भूमिका?
- दिल्ली
- |
- 11 Oct, 2022
क्या नंदकिशोर गुर्जर के इस वायरल वीडियो का दिल्ली पुलिस संज्ञान लेगी। दिल्ली दंगों के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और जान-माल को नुकसान पहुंचा था।

नंदकिशोर गुर्जर ने विराट हिंदू सभा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “हम लोग किसी को छेड़ते नहीं लेकिन हमारी बहन बेटी को कोई छेड़े तो उसे हम छोड़ते भी नहीं। दिल्ली के अंदर सीएए पर दंगा हुआ तब इन जिहादियों ने हिंदुओं को मारना शुरू किया…हमारे ऊपर आरोप लगा दिया कि हम ढाई लाख लोग लेकर दिल्ली में घुसे, हम तो समझाने के लिए गए थे लेकिन हम पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया कि हमने जिहादियों को मारने का काम किया। हम जिहादियों को मारेंगे, हमेशा मारेंगे।”
नंदकिशोर गुर्जर के इस वीडियो के सामने आने के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि साल 2020 की शुरुआत में दिल्ली में हुए दंगों में क्या उनकी कोई भूमिका थी।