क्या दिल्ली पुलिस योगेंद्र यादव को फँसाना चाहती है? दिल्ली दंगों की चार्ज शीट में स्वराज इंडिया के इस नेता का नाम क्यों है? योगेंद्र यादव ने हिंसा में किसी तरह की भूमिका से साफ़ इनकार किया है। उस समय किए उनके ट्वीट देखने लगता है कि वह हिंसा भड़काने में शामिल नहीं ही थे, बल्कि वह लोगों को शांत करने की कोशिश ही कर रहे थे। लेकिन दिल्ली पुलिस का रवैया इसके ठीक उलट जान पड़ता है।