केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एनआईआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग की घोषणा की। इसमें से दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छठा स्थान हासिल करके देश के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में जगह बनाई है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और जामिया मिलिया इस्लामिया ने वार्षिक सूची में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर अपना स्थान बरकरार रखा है।
टॉप 10 विश्वविद्यालय में जेएनयू, जामिया का रुतबा बरकरार, अब डीयू ने भी जगह बनाई
- शिक्षा
- |
- 29 Mar, 2025
एनआईआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) की रैंकिंग में दिल्ली की तीनों यूनिवर्सिटीज ने जगह बनाई है। जिनमें जेएनयू और जामिया तो पहले से ही थे लेकिन अब इस सूची में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (डीयू) भी शामिल हो गई है। हालांकि जेएनयू और जामिया को लेकर सरकार का रवैया अतीत में अच्छा नहीं रहा है। जानिए पूरी बातः
