जेएनयू दिल्ली
इस साल विश्वविद्यालय श्रेणी में जेएनयू ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने के साथ-साथ, देश में संस्थानों की समग्र श्रेणियों में भी 10वां स्थान भी बरकरार रखा है। विश्वविद्यालय ने परसेप्शन (पीआर) श्रेणी में 2023 में 65.51 से 2024 में 70.39 तक उल्लेखनीय वृद्धि देखी।